कोशी का पूर्णियॉ जिला बिहार के पूर्वेात्तर भाग में 25.240 से 26.70 उत्तर अक्षांश और 86.500 से 88.530 पश्चिम देशांतर पर स्थित है। आज का बिहार एक ऐसा राज्य है जिसका मुख्य आधार कृषि है। कुछ वृहत उद्योग तथा लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य में बचे है, वह बंद है या रूग्न या बंदी के कगार पर है। ऐसी स्थिति में कृषि आधारित उद्योगों का विकास काफी अधिक महत्व रखता है जिसकी अपार संभावनाएं कोशी के पूर्णियॉ जिले में विद्यमान है। कोशी के पूर्णियॉ जिला की अति उर्वर भूमि है, यहां भिन्न-भिन्न तरह के खाद्य फसल, फूल, फल, मशाले, व्यावसयिक फसल, चाय, सब्जियां उगाई जाती है इसलिए कृषि आधारित उद्योगों जैसे चीनी, जूट, कागज, सिल्क खाद्य प्रसंस्रण, दूग्ध एवं चमड़ा उद्योग इत्यादि के विकास एवं विस्तार की भारी संभावनाएं मौजूद हैं।
Hinweis: Dieser Artikel kann nur an eine deutsche Lieferadresse ausgeliefert werden.
Hinweis: Dieser Artikel kann nur an eine deutsche Lieferadresse ausgeliefert werden.