दोस्ती क्या है? इन तीन अच्छे दोस्तों से जुड़ें जब वह सच्ची दोस्ती का मतलब जान जाते हैं। उन्होंने एक रेस शुरु की, पर मुश्किल में फँसे दोस्त की सहायता करने के लिए रेस का अन्त एक साथ करने का निर्णय किया। यह पुस्तक बच्चों को सकारात्मक दोस्ती के गुण जैसे, दुसरों के साथ बॉंटना, सहयोग करना और एक दूसरे की सहायता करना सिखाएगी।