सोने का समय हो गया है ,लेकिन एलिस अभी सोने नहीं जाना चाहती है। अपने सोने की दिनचर्या से गुजरने के बाद, माँ ने अपनी बेटी को वो सभी शानदार चीजे याद दिलाकर जो दोनों ने उस शाम को साथ में की थी , माँ ने अपनी बेटी को शांत/स्थिर किया अत्यंत ही भावुक और सुखद तरीके से लिखी गई, , यह पुस्तक एलिस और उसकी माँ के बीच के प्रगाढ़ और प्यार भरे रिश्ते को दिखाती है, जबकि नन्हें पाठकों को एक अच्छी नींद के लिए तैयार करती है।