मैं कौन हूँ इस प्रश्न के साथ रहो। यह प्रश्न एक ऐसा साधन है जिससे आप शुरुआत कर सकते हैं, और आत्मस्वरूप में गहन स्तर में डूब सकते हैं। केवल कुछ पुस्तकें पढ़ने मात्र से या थोड़ा बहुत यहाँ वहाँ आध्यात्मिक कर्म कर लेने से बात नहीं बनेगी यद्यपि कुछ मदद अवश्य मिल जाएगी। थोड़ा बहुत ज्ञान प्राप्त होगा पर पूरी बात नही बनेगी। यह प्रश्न, केवल यह एक प्रश्न ही काफी है आपको स्व के गहन और गहनतर स्तरों में उतारने को। हम अपना पूरा प्रयास करते हैं ताकि हमारी भावना अभिव्यक्ति हो सकें तब भी प्रतीत होता है कि वे अव्यक्त ही रह गईं।