यह पुस्तक हर वर्ग के लोगो को पढ़नी पड़ेगी, चाहे वो सफल व्यक्ती हो या असफल, चाहे विधार्थी हो या शिक्षक, चाहे नर हो या नारी, चाहे धर्मी हो या अधर्मी, चाहे राजा हो या रंक, चाहे मंत्री हो या संत्री, चाहे पंडित हो, मौलवी हो या पासबान हो। यह पुस्तक प्रत्येक के जीवन में उसके हृदय को बदल कर उसके जीवन में उजियारा उत्पन कर देगी। चाहे आप किसी भी धर्म या जाति से आते हो, यह पुस्तक आपके लिए है। यह पुस्तक आपको सिखाएगी की स्वयं के हृदय को परिवर्तित करके खुद कैसे चमके और साथ ही साथ आप इस पुस्तक से सीखेंगे की दुसरो के हृदय को भी कैसे परिवर्तित करें और उनके जीवन में भी सकारात्मक बदलाव कैसे लाएं। यह एक चमत्कारिक पुस्तक है जिसे ईश्वर ने खुद अपने वचनो से लिखा है और मेरे द्वारा करोड़ो लोगो की ज़िंदगी में बदलाव लाने के उद्देश्य से लिखवाया है। यह पुस्तक आपके अंदर एक सृजनात्मक बदलाव लाएगी, इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आप उत्साह और उमंग से भर जायेगे और आनंदित महसूस करेंगे । इस पुस्तक को पढ़ने के बाद आपमें एक नए दृष्टिकोण का सृजन होगा और मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपनी ज़िंदगी में सफलता कि ऊंचाइयों को छुएंगे और उसका आनंद अपने परिवार के साथ मिल कर लेंगे। सबसे पहले में सभी पुस्तक पढ़ने वालो के लिए प्रार्थना करता हूँ कि जो कोई भी इस पुस्तक को पढ़े, ईश्वर उसे आशीषित करे ताकि वो दुसरो के लिए आशीष का कारण बन पाए और आप सभी को एक उज्जवल, सुरक्षित और आनंदमय जीवन की शुभकामनायें ।
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, B, CY, CZ, D, DK, EW, E, FIN, F, GR, H, IRL, I, LT, L, LR, M, NL, PL, P, R, S, SLO, SK ausgeliefert werden.