--
युवा हिन्दी लेखक शैख़ हिलाल नॉएडा की एक प्राइवेट फर्म में एकाउंट्स मैनेजर तौर पर काम करते हैं। हिलाल को शायरी और व्यंग लिखने का बहुत बड़ा शौक है। उनकी अधिकतर कहानियाँ निजी जीवन में हुए अनुभवों से प्रेरित होती हैं। हिलाल अपने जीवन में काफी छोटी उम्र से ही जिन घटनाओं को घटित होते हुए देखते या अख़बारों के माध्यम से पढते तो उनके इर्द-गिर्द एक कहानी बुनने लगते। लोगों का रहन-सहन, आपस में बोल-चाल, मेट्रो-ट्रैन में लोग किस तरह व्यवहार करते हैं, ये सब हिलाल की कहानियों का हिस्सा बन जाता है। ऑफिस में लोगों की किस तरह की गतिविधियाँ रहती हैं, बड़े शहर के लोग किस तरह बात करते हैं, छोटे शहरों या कस्बों या गांवों में लोग किस तरह बात करते हैं, ये सब हिलाल अपने ज़हन रखते हैं।
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, B, CY, CZ, D, DK, EW, E, FIN, F, GR, H, IRL, I, LT, L, LR, M, NL, PL, P, R, S, SLO, SK ausgeliefert werden.