पीयूष श्रीवास्तव कहते हैं कि उनके लिखे हर किरदार में वे ख़ुद मौजूद होते हैं. जितने वे उदय और अंकिता में हैं, उतने ही संदीप और स्नेहा में. जी, हम बात कर रहे हैं 'इश्क़ के दाने' की - स्टोरीटेल सुनने वालों के लिए ख़ास तौर पर लिखी गयी उनकी प्रेम कहानी की जो आपने इतनी पसंद की कि पीयूष ने उसका सीज़न टू सिर्फ़ इसलिए लिखा कि आप इस प्रेम कहानी और उसके किरदारों से और मिल सकें, अलग अन्दाज़ में मिल सकें. आपकी प्रिय प्रेम कहानी को आवाज़ देने वाले आर जे करण और रत्ना सक्सेना बात कर रहे हैं पीयूष से इश्क़ के दाने सीज़न 2 के बारे में. स्टोरीटेल की यह अनोखी पेशकश सुनने के लिए [यहा](bit.ly/2ZofT7k) क्लिक करें.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.