लिंकन को हमारे आधुनिक संसार ने एक महान मुक्तिदाता के रूप मे जाना - एक द्रुढ इच्छाशक्ती और धैर्यवान नेतृत्वकरता के रूप मे -लिंकन का जीवन अब इतिहास कि एक अनमोल धरोहर हैं लेकिन कोई एक दिन मे लिंकन नाही बन जाता न हि संयोग और चम्त्कारों कि कोई कथा लिंकन को बनाती है लिंकन का व्यक्तिमत्व जिंदगी की बहोत साधारण बातोंका विरल संयोजन था. वे जिंदगी के धूल से उठे थे . और पुरे एक युग को उनके जीवन ने आच्छादित कर लिया वे संघर्षशील मानवता का हर देशकाल मे जागृत चेहरा है इस पुस्तक मे उनके व्यक्तित्त्व के निर्माण कि पुरी एक प्रक्रिया वर्णित है. और धरती की एक बंदी ही संवेनशील गाथा हैं डेल कारनेगी ने उसे बडी महानता से इस पुस्तक मे रचा हैं ।
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.