इंस्पेक्टर सायंतनी काफी ब्रिलियेंट ऑफिसर है. उसे उसके गुस्से की वजह से नौकरी से सस्पेंड किया जा चुका है. एक दिन जब वो रोड से गुजर रही होती है तो उसे एक हिट एंड रन का केस मिलता है. उसे लगता है कि केस इतना सिंपल नहीं है जितना नज़र आ रहा है. वो मामले की तह तक जाने की कोशिश करती है लेकिन उसकी जगह ले चुके इंस्पेक्टर को ये बात पसंद नहीं आती है. उनके बीच बहस होती है और वो उसे जेल में बंद कर देता है. क्या सलाखों के पीछे कैद सायंतनी घटना के असली मुजरिम तक पहुँचने में कामयाब हो पायेगी?
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.