राजनीति की बिसात के माहिर खिलाड़ी और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्वासपात्र, अमित शाह का जन्म एक संपन्न गुजराती जैन परिवार हुआ था. बायोकेमिस्ट्री में B.Sc की डिग्री हासिल करने वाले अमित शाह राजनीति में आने से पहले Plastic और PVC पाइप का बिज़नेस करते थे. शाह एक Stock broker भी रहे लेकिन गुजरात में नरेन्द्र मोदी से दोस्ती के बाद उनकी ज़िन्दगी बदल गई. उन्होंने अपने political career की शुरूआत ही election management से की. मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद शाह के करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ा और एक दिन देश का गृहमंत्री बनकर वो ग्राफ ऊंचाइयों तक पहुंच गया. 10 करोड़ से ज्यादा सदस्यों वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी, BJP की मौजूदा कामयाबी के पीछे अमित शाह की कुशल दूरदृष्टि और कड़ी मेहनत है. जटिल रणनीति के पीछे उनका तेजतर्रार बिज़नेस माइंड है जो कि नफा-नुकसान का गहरा विश्लेषण करता है. कश्मीर से धारा 370 खत्म करके उन्होंने साबित कर दिया कि आधुनिक युग के वे सरदार पटेल हैं
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.