कहते हैं नई जनरेशन के युवा हिंदी लेखक गाँव के बारे में नहीं लिखते क्यूँकि वे गाँव के बारे में नहीं जानते. बेस्टसेलर लेखक नीलोत्पल मृणाल का पहला उपन्यास नई जनरेशन की नज़र से गाँव को देखते हुए एक ऐसी कहानी हमारे सामने रखता है जो किसी आउटसाइडर की कल्पना नहीं. यह उपन्यास गाँव को उसके भीतर से जानने वाले का कॉम्प्लेक्स और ऑथेंटिक आख्यान है. इसे आवाज़ दी है ख़ुद लेखक ने ताकि इसके पात्रों और उनकी भाषा को भी उतना ही ऑथेंटिक स्वर मिल सके. © Hind Yugm Prakashan 2018
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.