जिंदा मुर्दे- मोंटी और हेनरी बिछुड़ जाते हैं. मोंटी की तलाश में हेनरी लापता बोइंग 777 की कैप्टन अन्निका से टकराता है. उन्हें अपने सेल में प्लेन के कुछ लापता यात्री मिलते हैं जो जिंदा लाशों में बदल चुके होते हैं. उनके चेहरे बदबूदार फफोले से पटे पड़े थे और उनकी गर्दन पर कटे का एक बदसूसरत निशान था जिसे पंच से सिल दिया गया था. हेनरी और मोंटी की अनजान खतरनाक जीवों से अंतिम लड़ाई काफी खतरनाक और दिल दहलाने वाली होती है. इस लड़ाई में मोंटी को सबसे अधिक कीमत चुकानी पड़ती है.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.