पर्दाफ़ाश एक तरफ़ गौरव की निजी ज़िंदगी में क्लेश फैला हुआ है, और दूसरी तरफ़ अभिमन्यु के क़त्ल का कोई छोर नज़र नहीं आ रहा. इसी उथल-पुथल के बीच गौरव को अपने अतीत का एक ऐसा धक्का लगता है जिससे उसकी ज़िंदगी हिल जाती है.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.