फेसबुक सबसे बड़ा सोशल मीडिया ब्रांड है. फेसबुक संभवतः ऐसा ब्रांड है, जो सोशल मीडिया शब्दावली सुनते ही अधिकांश ग्राहकों के दिमाग में सबसे पहले आता है. अपनी स्थापना के ठीक आठ वर्षों बाद, फेसबुक इंकॉरपोरेटेड ने 1 फरवरी, 2012 को इनिशियल पब्लिक ऑफर/आई.पी.ओ. दाखिल किया था. याद रहे कि 2012 में फेसबुक की आय 5 अरब डॉलर थी, लेकिन 17 मई को नैस्डेक में उसे 38 डॉलर प्रति शेयर मूल्य पर पर सूचीबद्ध किया गया था, अर्थात् फेसबुक इंकॉरपोरेटेड का बाजार मूल्य 105 अरब डॉलर आँका गया था, जो बिल्कुल नई सूचीबद्ध सार्वजनिक कंपनी के लिए उस तिथि का सबसे बड़ा मूल्यांकन था. अगले दिन जब सार्वजनिक कारोबार शुरू हुआ था, तब शेयर भाव 45 डॉलर तक उछले थे, लेकिन बाजार बंद होने तक 38.23 डॉलर पर आ टिका था. कंपनी ने आई.पी.ओ. से 16 अरब डॉलर की पूँजी हासिल की थी और मार्क जुकेरबर्ग की व्यक्तिगत स्वामित्व-हिस्सेदारी का बाजार मूल्य 19 अरब डॉलर हो गया था.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.