हकलबेरी फिन" की जो की एक अनाथ बच्चा है जिसे एक विधवा डगलस ने गोद लिया है हकलबेरी फिन पुराने कपड़े पहनना, स्मोक करना और काम ना करना पसंद करता है उसे किसी प्रकार का कोई रोक टोक पसंद नहीं था मतलब पूरी तरह से वह एक उदंड लड़का है लेकिन विधवा डग्लस उसका पूरा ख्याल रखती है उसे नए नए कपड़े पहनने को देती है , गरमा गरम भोजन देती है और उसके सारे गलतियों को नजरअंदाज करती है साथ ही साथ आपको अच्छी-अच्छी बातें भी सिखाती है परंतु विधवा डग्लस की बातों को नहीं मानता ये कहानी बच्चों को ज़रूर सुनाएँ!
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.