ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कुर्रतुल एन हैदर भारतीय साहित्य के महानतम लेखकों में शामिल हैं. अपने लेखन में वे तीन हज़ार साल के आर पार फैली अलग अलग दुनियाओं का बखान करती हैं. उनका फलक विराट और कला उच्चतम कोटि की है. यहाँ प्रस्तुत हैं उनकी प्रतिनिधि कहानियाँ जो हमें उस विराट की एक झलक देती हैं. ©Rajkamal Prakashan 2019
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.