रक्षक- सुरेश देशराज की रैली में नक़ली बेताल के आतंकी हमले से जानता को बचाने के लिए असली बेताल सही समय पर पहुँच जाता है और 'द कॉंट्रैक्टर' का प्लान फेल कर देता है. वहीं दिवाकर के घर में शिनाया होश में आती है और उसे दिवाकर से बिक्रम के मुश्किलों से भरे बचपन, उसके अनाथ होने का पता चलता है. छलावा!- लाना फार्महाउस से बेताल को चकमा देकर ग़ायब हो जाती है और सौ करोड़ के इनाम की लालच में बाउंटी हंटर्स की टोली बेताल पर हमला कर देती है. बेताल के पीछे लगा हुआ शक्ति भी फार्महाउस पहुँच जाता है जहां उसका सामना ख़तरनाक बाउंटी हंटर्स से होता है. बेताल शक्ति और उसके साथी पुलिस वालों की जान बचाता है और बुरी तरह घायल होने पर भी वहाँ से किसी तरह भाग निकलने में कामयाब हो जाता है.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.