अनजान लाश मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के बीकेसी टर्मिनेस के भूमिपूजन के वक्त एक लाश मिलती है. लाश के साथ विकास जाधव, केदार पाटिल और किरण नगरकर के नाम जुड़े होने के सबूत मिलते है। पता चलता है की विकास जाधव तो जिंदा है और केदार पाटिल पहले से ही गुमशुदा है और किरण नगरकर का कोई अता-पता नही है. ए. सी. पी.तिजारे अब इन्स्पेक्टर अरविंद और पीएसआय मीरा बोरकर के साथ ये ढूँढने मे लग जाते है की इस अनजान लाश का खूनी कौन है?
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.