देश के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मराठी लेखक विजय तेंदुलकर का यह नाटक भारत के महानतम आधुनिक नाटकों में से एक माना जाता है और पिछले कई दशकों में इसकी प्रस्तुतियाँ देश की अलग अलग भाषाओं में हुई हैं. सत्तर के दशक के पहले प्रदर्शन से अब तक इस नाटक की लोकप्रियता और प्रासंगिकता कभी कम नहीं हुई है. स्टोरीटेल की थिएटर सीरीज़ में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और यूनिकॉर्न एक्टर्स स्टूडियो के वाचिक अभिनय से सजी यह प्रस्तुति इसका पहला ऑडियो मंचन है.
इसका निर्देशन प्रसिद्ध अभिनेत्री गौरी देवल ने किया है. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध रंगकर्मी टीकम जोशी इसमें एक प्रमुख भूमिका है.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.