सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ भारत के चहेते प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत ताशकंद में दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी. लेकिन आज भी जब शास्त्री जी की मौत के बारे में चर्चा होती है तो लोगों के पास अपनी अपनी कहानियां होती हैं. कोई कहता है उन्हें ज़हर दिया गया था, कोई कहता है उन्हें रूस ने मरवा दिया था. किसी को अमेरिका पर शक होता है तो कुछ लोग भारत में हो रही राजनीतिक उठापठक को इसका कारण मानते हैं. शास्त्री के शरीर पर पड़े नीले निशान भी साज़िशों की तरफ़ ही इशारा करते हैं. इन दावों में कितनी सच्चाई है और कितना झूठ, हम समझने की कोशिश करेंगे इस ख़ास एपिसोड में. **** One of the most perplexing unresolved mysteries in Indian politics is the mysterious death of Lal Bahadur Shastri. It's been more than five decades since India's adored Prime Minister died, and the mysteries surrounding his death remain unsolved. He died of heart arrest, according to reports, although the circumstances sounded exceedingly strange. The unusual white and blue marks on his dead body led to speculation that his death was not natural but result of some sort of conspiracy.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.