एक सुनसान फार्म हाउस पर एक halloween night party चल रही होती है. जब पार्टी पूरे शबाब पर होती है, तभी वहां कॉलेज की सबसे पाप्युलर लड़की, अंजली का मर्डर हो जाता है. अंजलि के मर्डर से पूरी पार्टी में हड़कंप मच जाता है. कातिल खुद को halloween के कास्ट्यूम और मास्क के पीछे छुपाए हुए भीड़ में गुम हो जाता है. जब Detective दक्ष investigation शुरू करता है तो उसका दिमाग घूम जाता है क्योंकि खून का मौका और मकसद हर suspect के पास बराबर होता है. वैसे दक्ष का मानना है murder mystery एक puzzle के जैसा होता है और उससे जुड़े सभी incidents puzzle pieces की तरह होते हैं, जब तक सभी pieces को उनके correct order में नहीं लगाया जाए तबतक puzzle solve नहीं होती. तो क्या Detective दक्ष ये puzzle solve कर पायेगा? क्या वो मास्क के पीछे छिपे अंजली के कातिल तक पहुँच पायेगा ?
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.