मायावती एक ऐसी दलित महिला नेता हैं जो राजनीति की प्रयोगशाला माने जाने वाले उत्तर प्रदेश की चार बार सबसे कम उम्र की chief minister बनीं. जेजे कालोनी की गंदी और बदबूदार, झुग्गी झोपड़पट्टी में रहने वाली एक दलित की बेटी देखते देखते महलों की रानी बन गई. उनको टाईम मैग्जीन ने भारत के बेहद प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था. कभी बालों में तेल चुपड़े गांव की गलियों में साइकिल से घूमने वाली 'बहनजी' आज अपने वैभवपूर्ण लिबास से अपने दलित Followers के बीच सामूहिक गौरव के प्रतीक बन गईं हैं. भारतीय राजनीति में मायावती के rise and fall की कहानी किसी परी कथा से कम नहीं है.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.