निरमा… गुजरात के एक छोटे से शहर में साइकल द्वारा डोर-टू-डोर बेचा जाने वाला एक प्रॉडक्ट, जो आगे चलकर भारत में अपने सेगमेंट का सिरमौर बना. गुजरात के एक छोटे से कस्बे में पैदा हुए किसान परिवार के एक लड़के ने महज़ अपनी प्रतिभा के दम पर हज़ारों करोड़ का एम्पायर खड़ा किया. अपने विशुद्ध देसी प्रॉडक्ट से बाज़ार के सबसे बड़े खिलाड़ी को न सिर्फ टक्कर दी, बल्कि उसे हराकर चैम्पियन भी बना. एक साधारण ग्रेजुएट लड़का महज़ अपने इनोवेटिव आइडिया और अथक मेहनत के बलबूते शिखर तक पहुंचा. सरकारी नौकरी जैसा कम्फर्टेबल ऑप्शन छोड़कर अपना व्यापार करने की धुन ने सफलता की ऐसी कहानी लिखी, जो पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई. दस बाय दस के एक कमरे में शुरू हुई एक कंपनी देश का लीडिंग ब्रांड बनी. कभी खुद नौकरी करने वाला एक आदमी हज़ारों युवाओं को रोज़गार देने वाला शख्स बन गया. ये कहानी न सिर्फ अचंभित करती है, बल्कि इंस्पिरेशन भी देती है.
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.