डिजिटल डायरी: कीनू के पैरेंट्स,सैम और पल्लवी उससे मिलने हॉस्टल आते हैं. पल्लवी उसके लिए अपने experimental food items जैसे पालक की खीर ये टमाटर का पराठा और गोभी का भर्ता लेकर आती है. वहीं सैम कीनू को अपना बनाया एक अल्ट्रा मार्डन, गैजेट, डिजिटल डायरी गिफ्ट करता है. इस डिजिटल डायरी को कहीं भी लेकर आसानी से जाया जा सकता है और वो read और write दोनो कर सकती है. कीनू को कॉलेज में अपना एक प्रोजेक्ट submit करना होता है और वो डिजिटल डायरी की हेल्प से लेट नाइट अपना assignment पूरा करती है. अगले दिन कीनू जब अपनी डॉयरी की मदद से पूरी क्लास को प्रोजेक्ट सुना रही होती है तो डायरी 3 idiots मूवी पर बात करने लग जाती है. तब क्या होता है सुनिए…
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.