Storytel का ख़ास audio प्रोग्राम The Kumar Vishwas Show में आप सुनेंगे भारत की कहानी, मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास की ज़ुबानी! इस शो में कुमार विश्वास आपको मिलवाते हैं उन शख़्सियतों के क़िस्सों से जिन्होंने किसी ना किसी क्षेत्र में वो मुक़ाम हासिल किया जिसने हमारे समाज को एक नयी दिशा दी! इस एपिसोड में कुमार विश्वास बात कर रहें हैं, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में!
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.