टाइम बम का धमाका: कंचनजंगा ड्रग्स के मालिक मिस्टर पंत पर वरदान को ड्रग मास्टर कोका होने का शक होता है. लेकिन मिस्टर पंत बताते हैं कि ड्रग माफिया से उनका पुरानी दुश्मनी है. ड्रग माफिया की वजह से उनका खुद का जवान बेटा कई सालों से कोमा में है. वहीं दूसरी तरफ ड्रग मास्टर कोका की एक खतरनाक चाल को विद्युत का एक रहस्यमय मददगार नाकाम कर देता है. हारकर कोका को सामने मैदान में आना पड़ता है. कौन है विद्युत का यह नया मददगार? क्या है ड्रग मास्टर कोका की असली पहचान? क्या मिस्टर पंत ही ड्रग मास्टर कोका है?
Dieser Download kann aus rechtlichen Gründen nur mit Rechnungsadresse in A, D ausgeliefert werden.